थोक में यात्री ट्रेनें बंद किए जाने के खिलाफ आज नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन और सांसद अरुण साव के शासकीय निवास का घेराव करेंगे कांग्रेसजन
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। ग्रामीण और शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा 02 सितम्बर को नेहरू चौक में दोपहर 12 बजे से एक्सप्रेस ,पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन बन्द करने और छोटे छोटे स्टापेजो को समाप्त करने के साथ ही रेल से सम्बंधित विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर भाजपा अध्यक्ष और बिलासपुर के सांसद अरुण साव के सरकारी बंगले का घेराव किया जाएगा साथ ही रेलमंत्री के नाम सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बिलासपुर ही नहीं पूरे छग की रेलयात्री सुविधाओं के साथ केंद्र सरकार भद्दा मजाक कर रही है।
बिलासपुर के सांसद अरुण साव की निष्क्रियता ने करेला और नीम चढ़े का काम कर रहा है । हर क्षेत्र में बिलासपुर ज़ोन प्रथम है कोयला लदान का रिकार्ड, है किन्तु केंद्र की मोदी सरकार विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार से व्यथित होकर बिलासपुर रेलवे जोन की जनविरोधी नितियां लगातार जारी रखे हुए है। रेल मंत्रालय एवं रेल्वे जोन के द्वारा रेल यात्रियों के सुविधाओ की अनदेखी करते हुएं पहले से ही कई यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। वहीं एक बार फिर अपनी जनविरोधी नीतियों का प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ में चलने वाली 68 ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है ।
इसलिए कांग्रेस को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। लगातार रेल परिचालन के लिए गरीब जनता और छोटे व्यवसायी कांग्रेस नेताओं से मिलकर अपनी पीड़ा बता रहै थे ,कांग्रेस ने भी कई बार अनेक माध्यमो से अपनी मांग रखी किन्तु जन विरोधी केंद्र की मोदी सरकार ने सारी सीमाएं पार कर दी है ।इसके विरोध धरना प्रदर्शन ,घेराव किया जा रहा है।