मना लिया भूपेश सरकार ने, हड़ताल स्थगित, दीपावली पर सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – भूपेश सरकार अपने अधिकारी कर्मचारियों को दीपावली पर खुश करेगी ऐसा आश्वासन मिलने के बाद फेडरेशन ने फिलहाल हड़ताल स्थगित कर दी है. एरियर्स के मसले पर बात नहीं बनी. जबकि महंगाई भत्ता और एचआरए की मांग पर फैसला लेने समिति का गठन किया जाएगा.
महंगाई भत्ता और एचआरए पर विचार कर कोई फैसला लेने के लिए समिति का गठन किया जाएगा. आश्वासन के बाद छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने फिल्हाल हड़ताल आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया हैं.
सरकार की ओर से मंत्री रविंद्र चौबे ने फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. चुकी मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं महंगाई सभी वर्गों के लिए है जनता को होने वाली परेशानी को ध्यान में रख कर्मचारी जल्दी काम पर लौटे उनकी मांगों पर जरूर विचार किया जाएगा. फेडरेशन के महासचिव जीआर चंद्र ने बताया फिलहाल हड़ताल स्थगित कर दी गई है इस आश्वासन पर कि दीपावली तक उनकी मांगों पर ठोस नतीजा आएगा शासन की ओर से समिति का गठन किया जाएगा यह समिति उनकी मांग के अनुरूप महंगाई भत्ता और एचआरए पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी एरियर्स के मसले पर फिलहाल सहमति नहीं बन पाई है लेकिन इससे 5 सौ से लेकर 5 हज़ारों का हर महीने नुकसान सहना पड़ रहा है.
हड़ताल के चलते पिछले 12 दिनों से ही प्रदेश में सरकारी कामकाज बुरी तरह प्रभावित रहा हालांकि हड़ताल आगे खींचने के मूड में दोनों पक्ष नहीं थे फिलहाल मिले आश्वासन पर फेडरेशन ने सहमति दे दी है लेकिन भविष्य में उसके लिए हड़ताल का रास्ता खुला है आगे विधानसभा चुनाव है इस लिहाज से कांग्रेस की भूपेश सरकार भी रिस्क नहीं लेना चाहेगी.