मानवता की मिसाल: पंजाब में महिला टीचर ने गुरुद्वारे को दान की डेढ़ करोड़ की कोठी, अस्पताल खाेलने के साथ मिलेगा सस्ता इलाज
(शशि कोन्हेर) : लुधियाना – शहर के भाई रंधीर सिंह नगर निवासी वालिया परिवार ने अपनी 200 गज की कोठी गुरुद्वारा साहिब को दान दी है, ताकि वहां पर अस्पताल बनाकर लोगों को बेहतर एवं सस्ता इलाज मिल सके। अध्यापिका वरिंदर कौर वालिया ने कोठी के दस्तावेज बीआरएस नगर के ई-ब्लाक स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक कमेटी को सौंपे।
कोठी में सबसे अत्याआधुनिक मेडिकल लैब खोलने की तैयारी
इस अवसर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुलबहार सिंह ने कहा कि वालिया परिवार के इस नेक कार्य की सराहना करते हैं और इस कोठी में सबसे पहले एक अत्याआधुनिक मेडिकल लैब खोली जाएगी। इसमें मरीजों के विभिन्न तरह के टेस्ट 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा यहां एक अस्पताल बनाया जाएगा, ताकि लोगों को सस्ता एवं उम्दा इलाज मिल सके। इसके साथ ही ट्रेंनिंग सेंटर भी खोलने की योजना है ताकि यहां से ट्रेनिंग लेकर युवा स्वरोजगार को अपना सकें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी फैसले गुरुद्वारा सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी मिलकर लेगी।
पठानकोट के स्कूल में अध्यापिका है वरिंदर कौर
उधर वरिंदर कौर वालिया ने कहा कि काफी अर्से से दिल में यह तमन्ना थी कि इस संपत्ति को किसी नेक कार्य के लिए उपयोग में लाया जाए। खास कर लोगों को बेहतर सेहत सेवाएं उपलब्ध हो सकें। तभी यह मन बनाया कि यह संपत्ति गुरुद्वारा साहिब को भेंट की जाए।
वालिया ने कहा कि उनको खुशी है कि यह संपत्ति लोक कल्याण में काम आएगी। वरिंदर कौर वालिया पेशे से अध्यापक हैं और पठानकोट के स्कूल में अध्यापिका हैं। उनके कोई औलाद नहीं है, ऐसे में रिश्तेदारों की कोठी पर नजर थी, लेकिन वरिंदर कौर का मन यह था कि इसे जरूरतमंद लोगों को सेवाएं देने का केंद्र बनाया जाए।