BREAKING : झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन का विश्वास मत पारित.. भाजपा का वॉकआउट, हेमंत ने कहा आंदोलनकारी का बेटा हूं…न डरता हूं न डराता हूं..
(शशि कोन्हेर) : झारखंड के रांची से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई आ रही है. कई दिनों से चली सियासी उठापटक के बीच आज सोरेन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया है. सरकार के पक्ष में 48 वोट पड़े है. वहीँ बीजेपी ने वॉकआउट कर लिया है. इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. सदन में सोरेन ने कहा कि हमने सब्जी, राशन और कपड़ा खरीदने की बातें सुनी थीं. भाजपा तो विधायक खरीद रही है.
इसके पहले सीएम हेमंत सोरेन विधानसभा में अपना विश्वास मत रखते हुए कहा कि विपक्ष इस प्रस्ताव को पूरा सुनें. मैदान छोड़कर बाहर न जाएं. हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं आंदोलनकारी का बेटा हूं. इनसे डरने वाला नहीं हूं. न डरा हूं और ना ही किसी को डराऊंगा.l
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया.विधानसभा में सोरेन ने कहा, “विपक्ष ने लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है. बीजेपी विधायकों को खरीदने की बात करती है. आज हम सदन में अपनी ताकत दिखाएंगे.”