भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ रहेगा, चलता फिरता गांव…50 से ज्यादा कंटेनर तैयार, कुछ में रहेगा एसी
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अगले 150 दिनों तक एक कंटेनर में सोएंगे। पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह और उनके सफर में शामिल होने वाले नेता-यात्री इस दौरान किसी महंगे और आलीशान फाइव स्टार होटल (पांच सितारा होटल) में नहीं रुकेंगे। वे लोग इस दौरान बिल्कुल सरल अंदाज में इसे पूरा करेंगे।
कांग्रेस के पूर्व चीफ जिस कंटेनर में सोएंगे, उसमें रुकने लायक बंदोबस्त किया गया है। मसलन अंदर सोने के लिए बेड है, जबकि टॉयलेट का इंतजाम भी किया गया है। चूंकि, यात्रा के दौरान अलग-अलग हिस्सों में जाना पड़ेगा ऐसे में कुछ कंटेनर्स में एसी भी फिट (गर्मी और उमस के मद्देनजर) गिए हैं। ऐसे लगभग 50 से ज्यादा कंटेनर तैयार किए गए हैं, जो इस यात्रा के हिसाब से गंतव्यों तक पहुंचाए जाएंगे और हर दिन यात्रा के निपटने पर यात्री उन्हीं में आराम करेंगे।
सूत्रों के हवाले से पता चला कि ऐसे लगभग 60 कंटेनर तैयार किए गए हैं। इन्हें कन्याकुमारी भेजा गया है, जहां एक गांव में इन कंटेनर्स को रखा गया है। रात में विश्राम के लिए इन्हें यात्रा के दौरान नई-नई जगहों पर रोजाना एक गांव की शक्ल में सेट किया जाएगा। राहुल के साथ फुल टाइम यात्री (हर समय साथ रहने वाले) उनके साथ खाना भी खाएंगे और करीब भी रहेंगे।