देश

CBSE 12वीं पूरक परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट…..

नई दिल्ली – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज कक्षा 12वीं की सीबीएसई कंपार्टमेंट परिणाम जारी कर दिया है। बता दें, परिणाम स्कूलों की ईमेल आईडी पर भेजा गया है। इसी के साथ विद्यार्थियों  डिजीलॉकर पर अपनी मार्कशीट देख सकेंगे।

रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं

सीबीएसई कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा देश भर में 23 अगस्त को कंपार्टमेंट के तहत रखे गए या प्रदर्शन में सुधार के लिए आवेदन किए गए सभी विषयों के लिए आयोजित की गई थी।

सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए उत्तीर्ण मानदंड नियमित परीक्षा के समान है। कक्षा 10वीं और 12वीं छात्रों को आयोजित लिखित परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। बता दें, कक्षा 12 के लिए 33 प्रतिशत में थ्योरी और आंतरिक अंक दोनों शामिल होंगे। प्रैक्टिकल या आंतरिक अंकों के पेपर को बदला या संशोधित नहीं किया जाता है।

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

cbse.gov.in
results.cbse.nic.in
results.nic.in
results.gov.in.

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- “CBSE 12th Compartment Result” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

स्टेप 4- सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा

बोर्ड उन सभी कंपार्टमेंट कैटेगरी के उम्मीदवारों को एक कंबाइंड मार्कशीट कम पास सर्टिफिकेट प्रदान करेगा, जिन्हें परिणाम की घोषणा के समय ही कंपार्टमेंट परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button