डायमंड लाइन के द्वारा फेब्रिकेशन ट्रेनिंग मे शामिल हुवे सैकड़ो व्यवसायी , जाना स्टेनलेस स्टील की गुणवत्ता
(प्रदीप भोई) : मंगलवार की शाम को शहर के एक होटल में स्टेनलेस स्टील पाइप निर्माता, डायमंड लाइन ग्रुप और जिंदल स्टेनलेस स्टील हिसार द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। यहां व्यवसायी बड़ी संख्या मे शामिल होकर सेमिनार का लाभ उठाया।
लोहा वर्क में जंग लगना या कम समय में खराब हो जाना जैसी कई तरह की परेशानियां लोगों के सामने आती हैं।
इसके बेहतर विकल्प के रूप में अब जगह-जगह stainless-steel का चलन बढ़ गया है। यही वजह है कि स्टेनलेस स्टील को बढ़ावा देने उस काम मे निखार लाने के साथ ही अपने प्रोडक्ट को तमाम फेब्रिकेरेटर्स तक पहुंचाने सेमिनार का आयोजन किया गया। फैब्रिकेटर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत 6 सितंबर को शहर के एक निजी होटल मे इसका आयोजन किया गया। यहां मौजूद फैब्रिकेटर्स को स्टेनलेस स्टील के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
स्टेनलेस स्टील की क्वालिटी के बारे में विशेष रूप से सभी को बताया गया। प्रोग्राम में शामिल लोगों को स्टेनलेस स्टील में कैसे काम किया जाना है। इसकी वेल्डिंग कैसी की जाए इसके साथ ही इसकी देख-भाल कैसी की जाए।इस विषय मे तकनीकी ज्ञान के अलावा अन्य जानकारियाँ दी गई।
कार्यक्रम में जिंदल स्टेनलेस की तरफ से सिद्धार्थ वैश्य,शिरीष राठी मौजूद रहे। डायमंड लाइन के डायरेक्टर अंकित अग्रवाल के अलावा कार्यक्रम में शहर के 100 से भी अधिक फेब्रिकेटर्स और व्यवसायी मौजूद थे।