(दिलीप जागवानी) : बिलासपुर : शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाने तैयारी चल रही है. दूसरी तरफ बेलगाम वाहन सड़कों पर आपस में आए दिन भीड़ रहे है। अरपापार तीन ऐसे चौक हम आपको बता रहे हैं जहां ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट को सिग्नल लगाने की सख्त जरूरत है।
सुविधाओं के मामले में शहर का सरकंडा क्षेत्र दूसरे नंबर पर आता है जैसा कि राजधानी रायपुर के बाद कोई नई सुविधा बिलासपुर को दी जाती है.जब आवश्यकता बेहद जरूरी हो जाए तो देरी करना अक्लमंदी नहीं कहा जा सकता. आइए आपको बता दे वो तीन पॉइंट्स जहां ट्रैफ़िक सिग्नल लगाना क्यों जरूरी हैं।
जिसके कारण सरकंडा मुख्य मार्ग पर बेतरतीब वाहनों की आवाजाही से लोग हादसे का शिकार होते है. सरकंडा का पुराना पुल पार करते ही आपका सामना ट्रैफिक जाम से होता है लोगों की भीड़ सुभाष चौक की तरफ और बहुत से लोग मुक्तिधाम की तरफ जाने जद्दोजहद करते दिखाई देते हैं अमूमन ऐसा नजारा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हो जाता है और सारा दिन लोग एक दूसरे को मानो धक्का देने तैयार रहते हैं. आपाधापी के चलते वाहन चालक अक्सर आपस मे उलझ जाते है. ट्रैफ़िक नियंत्रित करने इस तिराहे पर ट्रैफ़िक सिग्नल लगाना समय की मांग हैं।
पिछले 15 सालों में सरकंडा क्षेत्र में आबादी तेजी से बढ़ी है निजी और सरकारी संस्थानों में इजाफा हुआ है लेकिन उसके मुकाबले नागरिक सुविधाओं में बेहद कमी है।
सीपत मुख्य मार्ग अशोकनगर मोड़ के पास चौराहा बेहद खतरनाक है. चारो तरफ से आकर ट्रैफिक यहां गडमड हो जाता है. अशोकनगर में बड़ी आबादी निवास करती है इस लिहाज से इस चौक पर ट्रैफिक सिग्नल जितनी जल्दी हो सके लगाया जाना चाहिए. आसपास रहने वाले लोग बताते हैं सभी अपनी मर्जी से चलते हैं आपस में टकराते हैं. सड़क पर हादसे का नजारा रोज दिखाई देता है।
इस मार्ग पर आगे बढ़ने पर डीएलएस कॉलेज मोड़ दूसरी ओर चाटीडीह जाने वाला रास्ता होने से चौराहा भी कम खतरनाक नहीं है यहां भी लोगों में आगे बढ़ने आपाधापी मची रहती है ट्रैफिक सिग्नल नहीं लगाए जाने से लोग बेलगाम हैं जिसे जहां जगह मिली अपना वाहन उस दिशा में बढ़ा देता है इस फेर में लोग जाम में फंस जाते हैं।
ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट को फिलहाल इन तीन चौराहों पर जल्दी ध्यान देने की जरूरत है वैसे भी शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाने की तैयारी चल रही है तो सरकंडा क्षेत्र मे चौक चौराहों पर गुजरने वालों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए।