NSUI सोशल मीडिया के नेशनल चेयरमैन व “भारत जोड़ो यात्रा” के सदस्य आदित्य भगत ने कहा – मैं भारत जोड़ने निकला हू, मैं टूटे हुए सपने जोड़ने निकला हूँ…..
रायपुर – कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कन्याकुमारी में आज सुबह कई वरिष्ठ नेताओं के साथ ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की विधिवत शुरुआत की. आज गुरुवार को दूसरे दिन राहुल गांधी ने यहां ‘विवेकानंद पॉलिटेक्निक’ से 118 अन्य “भारत यात्रियों ” और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत की. पार्टी ने राहुल समेत 119 नेताओं को “भारत यात्री” नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे. छत्तीसगढ़ से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए एनएसयूआई सोशल मीडिया नेशनल चेयरमैन आदित्य भगत ने भारत जोड़ो यात्रा की कुछ तस्वीरों के साथ अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया…..जानिए क्या लिखा आदित्य भगत ने
“मैं भारत जोड़ने निकला हूँ…!!!”
मैं टूटे हुए सपने जोड़ने निकला हूँ,
मैं बिखरी हुई उम्मीदें सँजोने निकला हूँ….
जो रूठ गए हैं उन्हें मनाने निकला हूँ,
बह रहें हैं जिनके आँसू मैं उन आँसुओं को पोंछने निकला हूँ….
जिनसे छीना जा चुका है सहारा मैं उन बेसहारों का सहारा बनने निकला हूँ….
बाँधा जा चुका है जिन्हें धर्म-जात की ज़ंजीरों से,
मैं उन बेड़ियों की खोलने निकला हूँ….
बनाई जा चुकी लोगों के दरम्यां जो खाई,
मैं उसे प्यार के पुल से बाँधने निकला हूँ…
हाँ…
हाँ, मैं भारत जोड़ने निकला हूँ…! #bharatjodoyatra #kanyakumari #rahulgandhi