बिलासपुर

3 लाख रुपए एडवांस लेकर बिक्री नामा के बाद धोखाधड़ी से मकान दूसरे को बेचने वाले आरोपी को भिलाई से पकड़ लाई सरकण्डा पुलिस….

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – राबर्ट डी मोंटी (वर्तमान निवास वैशाली नगर भिलाई) नामक व्यक्ति ने राजकिशोर नगर के चंदन आवास फेस वन में स्थित अपने मकान को कुछ अरसे पहले संतोष निषाद नामक व्यक्ति से 8 लाख रुपए में बेचने का बिक्री नामा से सौदा करने और एडवांस में 3 लाख रुपए के बाद (फ्रांसिस डी मोंटी नामक व्यक्ति ने) इस मकान को धोखाधड़ी से किसी दूसरे को बेच दिया। जबकि विक्रेता राबर्ट डी मोंटी को संतोष निषाद आरटीजीएस के जरिए 3 लाख रुपए एडवांस दे चुका था। और जल्दी ही भविष्य में रजिस्ट्री करने की बात दोनों के बीच तय हुई थी। लेकिन 3 लाख रुपए लेने के बाद आरोपी राबर्ट डी मोंटी ने इसी मकान को धोखाधड़ी से दूसरे व्यक्ति को ज्यादा कीमत पर बेच दिया। इसकी जानकारी उसके द्वारा संतोष निषाद को नहीं दी गई। जब धोखाधड़ी के शिकार हुए संतोष निषाद को इस बात की जानकारी मिली तो उसने सरकंडा थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

सरकंडा थाने में अपराध कायम कर इस मामले को विवेचना में लिया गया। और घटना दिनांक से फरार आरोपी की पतासाजी की जाने लगी। इस मामले की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहल साहू के मार्गदर्शन में थाना सरकंडा से विशेष टीम गठित की गई। और आरोपी का पता तलाश कर वैशाली नगर भिलाई स्थित आरोपी रॉबर्ट डी मोंटी के वर्तमान निवास पर दबिश देकर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है‌। इस कार्रवाई में सरकंडा थाना प्रभारी उत्तम साहू उप निरीक्षक मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक विनोद यादव आरक्षक राहुल सिंह और साइबर सेल से मुकेश सिंह का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button