रायपुर

संघ के सांगठनिक विषयों के साथ ही शताब्दी वर्ष के स्वरूप पर भी हो रहा मंथन, दूसरे दिन भी बैठक जारी…..

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय निर्णायक टोली की दूसरे दिन भी बैठक जारी है। रायपुर के माना एयरपोर्ट से लगे श्री जैनम मानस समिति भवन में संघ के प्रमुख व सरसंघचालक डाक्टर मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाहों में डा. कृष्ण गोपाल, डा. मनमोहन वैद्य, रामदत्त चक्रधर, श्रीमुकुंदा और अरुण कुमार समेत 44 सदस्य शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 2025 में पूरे होने जा रहे हैं शताब्दी वर्ष को लेकर रणनीति बन रही है।

कल 9 सितंबर को संघ के अन्य पदाधिकारी पहुंचेंगे। इसके बाद 10 से 12 सितंबर तक अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक होगी जिसमें संघ अपने एजेंडा को तय करेगा। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की बुधवार से शुरू अखिल भारतीय टोली की बैठक में गुरुवार और शुक्रवार को भी चलेगी। गुरुवार को बैठक में 40 सदस्य शामिल हो सकते हैं। गुरुवार को संघ में युवाओं की सहभागिता समेत कई विषयों पर चर्चा होगी।

बैठक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार को समाज को जागृत करने के लिए युवाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों, राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के सामाजिक कार्य जैसे जल प्रबंधन, कचरा प्रबंधन, पर्यावरण और स्वच्छता आदि में समाज के सहयोग से सहभागिता, कुटुंब प्रबोधन व कुरीतियों के निवारण के लिए सामाजिक संस्थाओं, संतों व मठ-मंदिरों के सहयोग आदि पर चर्चा होगी।

इसके अलावा स्वावलंबी भारत अभियान के तहत युवाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण और उनके कौशल विकास पर भी बात होगी। बुधवार की बैठक में संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत ने संघ की पिछले महीने 27 और 28 अगस्त 2022 को वाराणसी शहर में हुई राष्ट्रीय स्तर की बैठक के एजेंडे को भी दोहराया। संघ की वाराणसी में हुई दो दिवसीय बैठक में देशभर के 45 प्रांतों के प्रांतीय प्रचार प्रमुख व सह प्रचार प्रमुख प्रतिभाग कर चुके हैं।

संघ की बैठक में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संघ प्रमुख भागवत को जेड प्लस की सुरक्षा होने के कारण भवन के भीतर किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। चारों तरफ केंद्रीय पुलिस फोर्स और छत्तीसगढ़ की पुलिस के महिला व पुरुष जवान तैनात हैं। यहां निरंतर हर गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह की वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी की इजाजत नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button