थाना क्षेत्र में बढ़ा आपराधिक मामलों का ग्राफ…..वर्दी निष्क्रिय
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर : (सरगुजा) – थाना क्षेत्र में आपराधिक मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है, क्षेत्रवासियों की माने तो कोयला तस्करी, जुआ खोरी, पशु तस्करी, अवैध शराब ,गांजा अवैध कबाड़ की खरीद बिक्री , के अलावा चोरी कारनामा जैसे गैर कानूनी आपराधिक मामलों में पुलिस लगाम लगाने मे असमर्थ रहीं हैं। पुलिस के निष्कृयता निरंकुशता पर सवालिया निशान लगने लगा है। आपराधिक मामलों का ग्राफ चंद कुछ महीनों से तेज़ी से बढ़ा है। नगर लखनपुर ही नहीं थाना क्षेत्र के लोगों का मानना है कि पुलिस किसी भी संगीन मामले का हल नहीं निकाल सकी हैं। चोरी कारनामे का शोर क्षेत्र में मचा हुआ है बाद इसके कारनामे को अंजाम देने वाले आपराधिक तत्व पुलिस पकड़ से बाहर आज़ाद घुम रहे है। लोगों का मानना है सुचारू पुलिस गश्त नहीं होने तथा पुलिस प्रशासन के गैरजिम्मेदाराना रवैया के कारण बड़े पैमाने में चोरी जैसी जुर्म हो रहे है। पुलिस के निष्क्रिय कार्यप्रणाली की चर्चा दबे जुबान सरेआम होने लगा है।यह बात भी कही जा रही है कि वक्त जरूरी में यदि कोई जरूरतमंद थाने के नम्बर में फोन काल करना चाहे तो फोन नहीं लगता। खास लोगों को छोड़कर आम आवेदकों के दरखास्त पर पुलिस गंभीरता पूर्वक ध्यान नहीं देती। जिससे मामले की जांच पड़ताल में लेट लतीफी होती है ।पुलिस जानबूझ कर लेट करती है। इतना ही नहीं लोगों का बताना है कुछ ऐसे मामले होते हैं जिनका निपटारा अदालत के बजाय थाने में ही कर दिया जाता है। ऐसे भी मामले होते हैं जिनका प्राथमिकी दर्ज नहीं होता। पूर्व के जिम्मेदार थाना प्रभारियों के ऊपर एतबार जताते हुए उनके अच्छे कार्यशैली के हवाले से लोगों ने बताया कि उनके थाना तैनाती काल में अपराध पर काफी हदतक नियंत्रण था। परन्तु उसके अन्यत्र स्थानांतरण होने के पश्चात अब थाना क्षेत्र में अमन की हालत नहीं रहे।
इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से व्यवस्था सुधार की मांग किया है। ताकि बढते आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लग सके।
एएसआई डेविड मिंज ने अपने वक्तव्य में कहा कि आपराधिक मामलों में अंकुश लगाने थाना क्षेत्र में बराबर गस्त की जा रही है। अपराधियों की तलाश जारी है कोई भी अपराधी बक्शे नहीं जायेंगे।