छत्तीसगढ़

गणेश विसर्जन के लिए पथरीघाट और तोरवा के छठ घाट में हुई विशेष तैयारियां.. जानिए क्रेन से लेकर और क्या-क्या हुए इंतजाम

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर देशभर के साथ बिलासपुर में स्थापित किए गए गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। हालांकि आज दोपहर बाद से ही शहर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। लेकिन कल बिलासपुर शहर और आसपास की अधिकांश गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन किया जाएगा।

इसके लिए नगर निगम बिलासपुर के द्वारा बिलासपुर के पचरी घाट और तोरवा के छठघाट मैं विसर्जन को लेकर समझ तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यहां पहुंचने वाले गणेश समितियों को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने में दिक्कत ना हो इसके लिए क्रेन लगाए गए हैं तो वही क्योंकि नदी में गहराई अधिक है इसे लेकर सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं।

इसके अलावा नगर निगम ने विसर्जन घाट तक पहुंचने के लिए मार्ग भी बना दिया है तो यहां सुरक्षा के लिए गोताखोर और नौका को भी तैनात किया है। इसके अलावा छोटी मूर्तियों के लिए कुंड बनाया गया है जहां पहुंचकर भक्त गणपति बप्पा से विदा लेंगे।

गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के घोष के बीच बप्पा अगले बरस जल्दी आने के वादे के साथ भक्तों से विदा लेंगे ।जिसे लेकर नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी लगातार व्यवस्था बनाने में जुटे हैं।

तो वही रात में विसर्जन करने पहुंचने वाले लोगों के लिए यहां रौशनी की व्यवस्था भी की गई है, जिससे किसी प्रकार की कोई दिक्कत विसर्जन में ना हो गौरतलब है कि गुरुवार को भी बड़ी संख्या में भक्त गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने विसर्जन स्थल पहुंचते रहे जहां उन्होंने बप्पा को विदा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button