बिलासपुर

बिलासपुर रतनपुर मार्ग पर सेन्दरी गांव के खतरनाक मोड़ में ट्रेलर और बस की टक्कर में ट्रेलर चालक की मौत…3 यात्री घायल

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर से रतनपुर जाने वाले मार्ग में सेन्दरी के खतरनाक मोड़ पर ट्रेलर और बस में भयंकर टक्कर हो गई। इस टक्कर से ट्रेलर पलट गया। और ट्रेलर चालक की मौत हो गई। जबकि तीन बस यात्रियों को चोट पहुंची है। इन सभी घायल यात्रियों को पुलिस के द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिम्स भेजकर भर्ती कराया गया है। वहीं इस दुर्घटना में मृत ट्रेलर चालक मिथिलेश का मर्ग इंटीमेशन लेकर घटना की जांच की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 और 10 सितंबर की दरमियानी रात लगभग 2:30 बजे सेंदरी मोड़ के पास कोयले से भरी हुई ट्रेलर एवं यात्री बस का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग स्टाफ और कोनी पुलिस का स्टाफ तत्काल मौके पर जा पहुंचा। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि कोयले से लदा ट्रेलर (क्रमांक-CG 10 R-2135) और बस (क्रमांक UP-63-BT0051) आपस में बुरी तरह टकराने के बाद ट्रेलर घटनास्थल पर पलटा हुआ पड़ा था। वहीं यात्री बस भी घटनास्थल के पास ही खड़ी थी। इस दुर्घटना में ट्रेलर के चालक चालक मिथिलेश पिता एम एस राम जिला औरंगाबाद की मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास रहने वालों ने बताया कि रात लगभग 2:30 बजे के आसपास यह दुर्घटना हुई है पुलिस ने इस दुर्घटना में घायल हुए 3 बस यात्रियों को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती करा दिया है। हालांकि कल रात को हुई दुर्घटना के पीछे ट्रेलर और बस दोनों के ही काफी तेज रफ्तार में होने को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। लेकिन सेंदरी के पास नेशनल हाईवे का यह मोड तकनीकी रूप से बेहद गड़बड़ और खतरनाक होने के कारण यहां आए दिन जानलेवा दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जब तक इस जानलेवा मोड़ को तकनीकी रूप से सुधार नहीं जाएगा तब तक यहां आने वाले दिनों में भी दुर्घटना होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button