भिलाई

दुर्ग के सुपेला थाना क्षेत्र में चांदी के सिक्कों के साथ गिरफ्तार हुआ शातिर चोर…..

(शशि कोन्हेर) : दुर्ग।। दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री नसर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं संपत्ति की शत-प्रतिशत बरामदगी के निर्देश दिए गए थे। 9 सितंबर को सुपेला थाना दुर्ग को मुखबिर से सूचना मिली कि इस क्षेत्र के इस्लाम नगर में एक व्यक्ति चांदी के सिक्के बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस तस्दीक के लिए, तुरंत मौके पर पहुंची।

पुलिस को देख कर संदेही घबराकर वहां से भागने लगा जिसे दौड़कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी इमरान अहमद के कब्जे से 2 नग चांदी का सिक्का मिला जिसे पुलिस के द्वारा जप्त किया गया। और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। लगभग 14 हजार रुपए रुपए कीमत के चांदी के सिक्कों के साथ आरोपी इमरान अहमद पिता रिजवान अहमद को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक रजनीकांत दीवान राजेश सिंह प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा आरक्षक विशाल सिंह रवि साव और कपिल चौधरी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button