भिलाई में चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहे आदतन चाकूबाज को सुपेला पुलिस ने किया गिरफ्तार…..
(शशि कोन्हेर) : दुर्ग। दुर्ग जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर और अधिक जो पुलिस अधीक्षक श्री संजय गुरु तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री नसर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में बदमाशों और आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सुपेला थाने को सूचना मिली कि 9 सितंबर को कुसुम गार्डन नेहरू नगर भिलाई के पास एक बदमाश आरोपी सुभाष बारीक पिता लखन बारीक (निवासी कोसानाला) हाथ में चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। इस सूचना के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया गया। आरोपी ने पुलिस को देख कर अपने हाथ में रखे बटन दार चाकू को अपने कपड़ों में छुपा लिया था।
जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। और कल ही आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस आदतन चाकूबाजी के जेल जाने से क्षेत्र के लोग राहत की सांस ले रहे हैं। पुलिस के द्वारा क्षेत्र के लोगों से आगरा किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की बदमाशी और आपराधिक कृत्य करते कोई दिखाई देता है जो सुपेला पुलिस के मोबाइल नंबर में फोन कर तत्काल सूचित करें जिससे आरोपियों पर नकेल कसी जा सके।