छत्तीसगढ़

राज श्री साहित्य अकादमी के तत्वाधान में महफ़िल-ए-राज श्री साहित्य सम्पन्न…..

रायपुर – राज श्री साहित्य अकादमी के तत्वाधान में आज राष्ट्रीय काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि बहुआयामी प्रतिभा की धनी* श्रीमती किरण पांडे जी *का गोष्ठी में अभिवादन किया गया जिन्होंने बहुत सुंदर शब्दों मैं अपनी रचना के माध्यम से अपनी बात कही ,साथ इस कार्यक्रम के लिए गोष्ठी को बधाई दी ,और शुभाशीष वचनों से अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की ।

राज श्री साहित्य अकादमी के तत्वाधान में पुनः #राष्ट्रीयकविसम्मेलन सम्पन्न:……
राज श्री साहित्य अकादमी मंच ने फिर से एक नया आयाम एक नए शिखर को छूते हुये मंच के तत्वाधान में ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम से आरम्भ मे संस्थापक राजेन्द्र कुमार राज जी द्वारा सभी कवियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कार्यक्रम शुभारंभ की घोषणा की l
मंच का संचालन रश्मि मृदुलिका जी एवं सपना अग्रवाल जी के द्वारा किया गया काव्य सम्मेलन का आरंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ जिसमे सपना अग्रवाल जी ने अपने मधुर स्वर प्रदान किया । इसके बाद मंच के संस्थापक आदरणीय राजेंद्र पांडेय जी ने सभी कवियों का स्वागत किया l
सबसे पहले महाराष्ट्र से आयी ज्योति विपुल जैन जी ने अपना काव्य पाठ किया ।इसके बाद सीमा त्रिपाठी ,अनिल राही, एडमिन सपना अग्रवाल, सरिता कुमार ,एडमिन रमेश शर्मा जी,रजनीश तिवारी जी
सभी रचनाकारों ने भक्ति से ओतप्रोत गीत ,शिक्षक दिवस, पित्र दिवस ,पर्यावरण बचाओ पर महती भूमिका निभाते हुए अति सुंदर सुंदर रचनाएं के माध्यम से अपने भाव रखें।
हमारी वरिष्ठ सलाहकार एडमिन विजय लक्ष्मी पांडे जी ने बहुत सुंदर मंत्रमुग्ध कर देने वाला गीत काव्य पाठ किया ।

क्रम को आगे बढ़ाते हुए हमारे राजश्री ग्रुप के सलाहकार एडमिन आदरणीय ज्योति महाजन जी ,महेंद्र कुमार जी आदरणीय अध्यक्ष पंकज जोशी जी ने बहुत सुंदर शब्दों में मंच को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये ।
अलविदा तो अंत है और इसे अंत ना कहो
अभी तो आगाज है अंजाम तो होने दो l वास्तव में राजश्री साहित्य अकादमी के तत्वाधान में रचनाकारों का यह सफर अनवरत चलता रहे बस यूं ही

मंच की संचालिका रश्मि मृदुलिका द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की मंच का सफल संचालन करते हुए हमारी एडमिन संचालिका रश्मि मृदुलिका जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button