राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीपीएम ने दिखाया दम-जीते 5 मेडल….
(सुहैल आलम) : जीपीएम – 33 वी वेस्ट जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 11सितंबर तक स्वामी विवेकानंद स्टेडियम रायपुर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यो के लगभग 650 एथलीट ने हिस्सेदारी की ये प्रतियोगिता कई आयु वर्ग 14,16,18,20 बालक बालिका में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में हिस्सेदारी करने छत्तीसगढ़ की टीम में जिला जीपीएम के तीन एथलीट जिसमे अरुण यादव लक्ष्मी मराबी और शिल्पी राठौर ने अपना स्थान बनाया प्रतियोगिता9 सितंबर को प्रारंभ हुई और पहले दिन जीपीएम के हिस्से कोई भी मेडल नही आया लेकिन 10 सितंबर की शाम जीपीएम का खाता खुला और लक्ष्मी ने 5000 मीटर में काँस्य पदक पर कब्जा जमाया अगली सुबह और प्रतियोगिता के अंतिम दिन सुबह 4 ×100 मीटर रिले में एक और पदक राज्य के खाते में डाल दिया शाम होते होते 4×400 में लक्ष्मी ने एक और कांस्य पदक छत्तीसगढ़ के खाते में डाल दिया क्रम यही नही रुका 4×400 मीटर रिले में अब बारी अरुण यादव की थी अरुण ने भी रफ्तार के साथ जीपीएम सहित छत्तीसगढ़ के लिए एक और पदक जीत लिया पूरी प्रतियोगिता का अंतिम इवेंट 4×100 मीटर रिले में शिल्पी राठौर ने दम दिखाया और जिले का एकमात्र स्वर्ण पदक जीत लिया इस तरह जीपीएम के हिस्से 1 स्वर्ण और 4 कांस्य के साथ 5 पदक आये एवं एथलीट ने ये तय कर दिया के नवीन और छोटे जिले से आकर कम सुविधाओं और संसाधनों के साथ भी बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है जिले में लगातार मिट्टी पर अभ्यास करने के बावजूद सिंथेटिक ट्रेक पर उतरने का दबाव और इतना जानदार प्रदर्शन सभी की पूर्ण मेहनत को दर्शाता है जिले के सभी एथलीट ने क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया जिला एथलेटिक्स संघ जीपीएम के सचिव नागेन्द्र सिंह ने बताया कि हम अपने एथलीटों के लिए हर जरूरी मदद करने का प्रयास संघ के माध्यम से लगातार कर रहे एथलीटों की कड़ी मेहनत व लगन और सभी के सहयोग से ये खिलाड़ी बड़ी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे इस प्रदर्शन पर जिला एथलेटिक्स संघ से पवन सुल्तानिया एवं पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया व शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता रायपुर में जिला एथलेटिक्स संघ जीपीएम के पदाधिकारी जिसमे सुशील मिश्रा पी जी जयकृष्णन संजय कैवर्त प्रमोद धीवर ऑफिसियल के तौर पर मौजूद रहे।