श्री भगवान परशुराम सेवा समिति की ओर से चल रहा कुंदन पैलेस में सामूहिक भागवत कथा का आयोजन….
(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – श्री भगवान परशुराम सेवा समिति के तत्वावधान में कुंदन पैलेस में सामूहिक भागवत कथा का आयोजन किया गया है, श्रीमद्भागवत् सप्ताह कथा के -: द्वितीय दिवस :- कथा का विस्तार से व्याख्यान देते हुए परम श्रद्धेय आचार्य गोस्वामी श्री मृदुल कृष्ण जी महाराज ने बताया कि श्रीमद्भागवत् कथा श्रवण करने मात्र से व्यक्ति की भगवान में तनमयता हो जाती है। उन्होने कहा धर्म जगत में जितने भी योग, यज्ञ, तप, अनुष्ठान आदि किये जाते है उन सब का एक ही लक्ष्य होता है कि हमारी भक्ति भगवान में लगी रहे मैं अहर्निश प्रतिक्षण प्रभु प्रेम में ही समाया रहूं।
संसार के प्रत्येक कण में हमें मात्र अपने प्रभु का ही दर्शन हो। श्रीमद्भागवत् कथा श्रवण मात्र से भक्त के हृदय में ऐसी भावनाएं समाहित हो जाते हैं और मन, वाणी और कर्म से प्रभु में लीन हो जाता है। श्री व्यास जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत् के प्रारंभ में सत्य की वन्दना की गई है क्योंकि सत्य व्यापक होता है सत्य सर्वत्र होता है और सत्य की चाह सबको होती है। पिता अपने पुत्र से सत्य बोलने की अपेक्षा रखता है भाई भाई से सत्य पर चलने की चेष्टा करता है मित्र मित्र से सत्यता निभाने की कामना रखता है यहां तक की चोरी करने वाले चोर भी आपस में सत्यता बरतने की अपेक्षा रखते है, इसलिए प्रारंभ में श्रीवेदव्यास जी ने सत्य की वंदना के द्वारा मंगलाचरण किया है और भागवत कथा का विश्राम ही सत्य की वन्दना के द्वारा ही किया है। (सत्यं पं धीमहि) क्योंकि सत्य ही कृष्ण है सत्य ही प्रभु श्रीराम है सत्य ही शिव एवं सत्य ही मां दुर्गा है अतः कथा श्रवण करने वाला सत्य को अपनाता है सत्य में ही रम जाता है यानी सत्य रूप परमात्मा में विशेष तन्यमता आ जाती है माना जीवन का सर्वश्रेष्ठ परम धर्म यही है कि जीवन में अपने इष्ट के प्रति प्रगाढ भक्ति हो जाये।
श्रीव्यास जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत में निष्कपट धर्म का वर्णन किया गया है जो व्यक्ति निष्कपट हो, निर्मत्सर हो उसी व्यक्ति की कथा कहने एवं कथा श्रवण करने का अधिकार है उन्होने बताया कि श्रीमद्भागवत् कथा श्रवण करने का संकल्प लेने मात्र से अनिरूद्ध के पितामह श्रीकृष्ण भक्त के हृदय में आकर के अवश्रद्ध हो जाते है। कथा कम में श्री आचार्य जी ने श्रीमद्भागवत् को वेदरूपी वृक्ष का पका हुआ फल बताया और अन्य फलों की अपेक्षा इस भागवतरूपी फल में गुठली एवं छीलका ना होकर केवल रस में ही भरा है इस कथा को जीवन पर्यन्त व्यक्ति को पान करना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ आवास संघ के अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल, नगर विधायक श्री शैलेश पांडे, तहसीलदार श्री अतुल वैष्णव, सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री परिवेश तिवारी, श्री कमल कांत तिवारी, श्री प्रशांत त्रिपाठी, श्री बंटी गुप्ता, श्री बिट्टू बाजपेई,श्री भरत कश्यप एवं अन्य मौजूद रहे।