(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : हिन्दी दिवस पर गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में काव्य-पाठ का आयोजन किया गया है . काव्य-पाठ में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चक्रवाल के साथ अटल विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य वाजपेयी और लब्ध-प्रतिष्ठित साहित्यकार व कवि डॉ. सतीश जायसवाल भी ख़ास तौर पर मौजूद रहेंगे ।
गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के हिन्दी विभाग के अधिष्ठाता डॉ. देवेन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि हिन्दी दिवस के अवसर पर बुधवार, 14 सितम्बर को मध्यान्ह 12 बजे केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रजत जयंती सभागार में काव्य-पाठ का आयोजन किया गया है . काव्य-पाठ कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल करेंगे ।
काव्य-पाठ में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति व कवि आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे . काव्य-पाठ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, देश के जाने-माने कवि-कथाकार-पत्रकार डॉ. सतीश जायसवाल होंगे ।
केन्द्रीय विश्वविद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर राजभाषा हिन्दी के साहित्य-सेवी तीन बड़े विद्वानों से उनकी कवितायेँ सुनना अभूतपूर्व अनुभव होगा . काव्य-पाठ के आयोजक, विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग ने रुचि-संपन्न श्रोताओं से उपस्थिति का आग्रह किया है .