VIDEO – मुख्यमंत्री, गहलोत के कार्यक्रम से पहले नारेबाजों को धमकी…अगर दो से तीसरा नारा लगायेंगे तो पुलिस उठा ले जाएगी..!
(शशि कोन्हेर) : जयपुर – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें सीएम अशोक गहलोत के कार्यक्रम के ठीक पहले लोगों को धमकाते हुए नजर आ रहे है। नागर ने कहा कि अगर गलत नारा लगाया तो पुलिस उठा ले जाएगी।
दरअसल, मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूदू में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के अवलोकन के लिए आ रहे थे। इससे पहले बाबूलाल नागर ने कहा कि आप लोगों को सिर्फ दो ही नारे लगाने हैं। एक राजीव गांधी अमर रहे और दूसरा अशोक गहलोत जिंदाबाद का नारा लगाना है।
कोई तीसरा नारा लगाएगा तो यहां से उठकर जा सकता है, कोई गलत नारा लगाएगा तो पुलिस उठाकर ले जाएगी। मुकदमा दर्ज हो जाएगा फिर मुझे दोष मत देना। नागर ने कहा कि आप लोगों को केवल ताली बजानी है। मैं इन दोनों के अलावा कोई तीसरा नारा बर्दाश्त नहीं करूंगा। मेरे मंच पर आज तक कभी कोई हिंसा नहीं हुई है।
गौरतलब है कि निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बेहद करीबी माना जाता है। हालांकि बाबूलाल नागर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने से पहले यह भाषण दिया था।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबूलाल नागर ने एक ट्वीट में कहा :
भाजपा के कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार के कार्यक्रम में भेजकर ग़लत नारेबाज़ी करवाने के आपके मंसूबे दूदू में असफल रहे, शायद दुःख इस बात का है. राजस्थान की जनता के दिलो पर राज करने वाले मुख्यमंत्री मंच पर विराजमान हो और मेरे जैसे एक छोटे कार्यकर्ता के नारे लगे इसे मैं उचित नहीं समझता