देश

महाराजा कर्ण सिंह छोड़ेंगे कांग्रेस……

(शशि कोन्हेर) : जम्मू कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के पुत्र महाराज कर्ण सिंह कुछ ही दिनों में अगर कांग्रेस से इस्तीफा दे दें तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। अनेक बार केंद्र में मंत्री रहे महाराजा कर्ण सिंह बीते दो तीन दशकों से उपेक्षित चल रहे थे। उन्होंने एक ताजा बयान में कहा है कि मेरा अब कांग्रेसी कोई संपर्क नहीं है। कांग्रेस ने मुझे वर्किंग कमेटी से भी बाहर कर दिया है। कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता मुझ से बात नहीं करता। ऐसी स्थिति में मैं कांग्रेस में रह भी कैसे सकता हूं। काबिले गौर है कि महाराजा कर्ण सिंह लंबे समय से कांग्रेस के साथ जुड़े रहे हैं।

हालांकि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही शेख अब्दुल्ला और उनके पुत्र फारुख अब्दुल्ला और अब उमर अब्दुल्ला को ही अधिक तवज्जो देती आ रही है। जबकि महाराजा कर्ण सिंह भी लंबे समय से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में रहे हैं और एकाधिक बार केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं। उनके कांग्रेस में रहने से पार्टी को कोई लाभ हो, या ना होता हो। लेकिन यह बात तय दिखाई दे रही है कि उनके कांग्रेस छोड़ने से जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button