बिलासपुर

सिटी कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार…..

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – सिटी कोतवाली क्षेत्र की एक पीड़ित महिला ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी राजेंद्र चंद्राकर नामक व्यक्ति शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता द्वारा सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक वह और आरोपी राजेंद्र चंद्राकर सदर बाजार में जगदंबा ट्रेडर्स के पीछे किराए के मकान में आजू बाजू के कमरे में रहा करते थे। यहां आरोपी अपने कमरे में शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा तथा दैहिक शोषण करता रहा। शादी के लिए बार-बार बोलने पर आरोपी राजेंद्र चंद्राकर पीड़िता को अपनी बहन की शादी हो जाने के बाद ही शादी करने का आश्वासन देता रहा। बाद में आरोपी ने उसे जातिगत गाली देते हुए शादी से इंकार कर दिया। इस पर महिला ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के आदेश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी श्रीमती भारतीय मरकाम के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपी की पतासाजी का काम शुरू किया गया। रिपोर्ट के तारीख से फरार राजेंद्र चंद्राकर के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि वह मुंगेली जिले में फास्टरपुर के पास ग्राम रैंतराकला मैं रहा है। यह जानकारी मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने उसके गांव जाकर घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। और उससे पूछताछ की। इस पर उसने पीड़िता के साथ बलात्कार कर अपराध घटित करना स्वीकार किया। इस पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

आरोपी राजेंद्र चंद्राकर की पतासाजी और गिरफ्तारी में सिटी कोतवाली की निरीक्षक भारती मरकाम सहायक उप निरीक्षक सीता साहू सहायक उपनिरीक्षक विजय राठौर प्रधान आरक्षक प्रियंका सिंह का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button