बिलासपुर

भागवताचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री पहुंचे श्री कृष्णा निवास, अग्रवाल परिवार से की भेंट मुलाकात….

बिलासपुर – श्री कृष्णा राइस मिल में पहुंचे भागवताचार्य आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री ने अग्रवाल परिवार को  आशीर्वाद दिया। आचार्य ने कहा कि जीवन-मृत्यु के बीच के कर्म श्रेष्ठ हों। इस दौरान अग्रवाल परिवार के सभी सदस्य गण मौजूद रहे।

आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री द्वारा भागवत कथा का पुण्य वाचन बिलासपुर शहर में किया जा रहा है। शुक्रवार की शाम भागवताचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री मंगला चौक स्थित श्री कृष्णा परिसर पहुंचे। यहां उन्होने अग्रवाल परिवार को आशीर्वचन के साथ ही भागवतकथा के सार से अवगत कराया। आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जीवन और मृत्यु के बीच के कर्म श्रेष्ठ होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि भागवत कथा से इस नश्वर शरीर को छोड़कर बैकुंठ प्राप्ति की सीख मिलती है। यह भक्ति और ज्ञान प्राप्त कराती है तो वैराग्य व त्याग का अर्थ भी समझाती है। जिसने इसके मर्म समझ लिए, समझो उसने मोक्ष का मार्ग जान लिया। मनुष्य को आदर्श जीवन जीने के लिए इन ग्रंथों के मर्म को समझना ही होगा। एकाग्रचित होकर भागवत कथा सुनने से इसका फल मिलता है।

आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री का अग्रवाल परिवार ने पग पूजन कर शाल श्रीफल भेंट किया। परिवार के मुखिया मंगत राय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल सहित परिवार के सदस्यों ने आचार्य से आशिर्वाद प्राप्त किया। शास्त्री जी ने मंगत राय अग्रवाल की 96 वर्षीय माता जी को नमन किया और कहा कि बिलासपुर में उनका प्रथम प्रवास है। इस दौरान वे अग्रवाल परिवार के आदर्श और संस्कार से प्रभावित हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button