अम्बिकापुर

लघु फ़िल्म और पीपीटी के माध्यम से, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन….

सरगुजा – आज हाई स्कूल फुलचुही में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन लघु फ़िल्म और पीपीटी के माध्यम से किया गया । जिंसमे मुख्य वक्ता के रूप में महिला एवं बाल विकास के पर्यवेक्षक श्रीमति दुलारी सिंह सेक्टर साल्ही और श्रीमती दयामनी कुजूर सेक्टर डाँड़गांव थी।


दुलारी सिंह के बताया कि सबसे पहले शिक्षा बहुत जरूरी है इनके माध्यम से ही हम अपने जीवन मे आने वाली बाधाओं से जीत सकते हैं। बालिका शिक्षा बहुत ही अनिवार्य है । स्वास्थ्य में स्वच्छता का विशेष महत्त्व है जिनको हम अपनाकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। आज जब हम कोरोना महामारी से निजात पाने में सक्षम हुए है इसमे भी स्वच्छता का ही योगदान रहा है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि विवाह भी एक निश्चित उम्र में हो ताकि कुपोषण से बचा जा सकें। आप जब अपने आप मे मजबूत होंगे तभी तो परिवार को बदल सकते है।अपनी खानपान हमेशा ताजा रखे ताकि हमें पर्याप्त खून मिल सकें। जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी मानसिक रूप से सभी काम को किया जा सकता है। दयामनी कुजुर ने कहा स्वच्छता होने से जीवन मे नयापन आता है और खुशहाल और स्वच्छ कौन नही रहना चाहता । साफ सफाई के बिना जीवन अधूरा है। इस कार्यशाला में माध्यमिक शाला के बालिकाओ ने भी अपनी भागीदारी दी।

कार्यशाला को प्रभारी प्रधान पाठक युगलकिशोर तिवारी ने भी सम्बोधित किया उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यक्रम की सतत आवश्यकता है इससे में ही समाज मे जनजागरण आएगी। कार्यशाला का संचालन व आभार प्रदर्शन विद्यालय के व्याख्याता विपिन बिहारी गहवई ने करते हुए कहा कि आज लोग इस आवश्यक विषय पर लोग बात करना नहीं चाहते जबकि यह कोई रोग या अभिशाप तो नही यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिनसे हमारा आने वाला कल ही बेहतर होगा। बस आवश्यकता है तो स्वच्छता प्रबंधन की जिनको अपनाकर हम जीवन को बेहतर से बेहतर बना सकते हैं। कार्यशाला में स्वच्छता सम्बंधित लघु फ़िल्म और आवश्यक पीपीटी का प्रदर्शित भी किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य मोहन यादव के साथ गांव की सक्रिय महिलाओं ,महिला समूह मितानिनो आँगनबॉडी कार्यकर्ता का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button