पीएफ और जीपीफ फण्ड में डाका, सिविल लाईन थाने में मामला दर्ज, आरोपी महिला एएसआई फरार, सहयोगी प्रधान आरक्षक गिरफ्तार….
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीएफ और जीपीफ यानि विभागीय भविष्य निधि शाखा में पदस्थ एएसआई एम मधुशिला सुरजाल पर राशि की एंट्री करने में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा था. जो जांच में सही पाया मामले में सिविल लाइन पुलिस ने ASI मधुशीला सुरजाल और उसके सहयोगी प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मिलकर शासकीय पैसों का गबन किया था.
हेड क्वार्टर डीएसपी राजेश श्रीवास्तव ने जांच में पाया कि दस्तावेजों में कूट रचना कर पैसों का गबन किया जा रहा था. मामले में आरोपी संजय श्रीवास्तव को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि सहायक उप निरीक्षक मधुशीला सुरजाल फरार है.
गौरतलब है कि इस फर्जीवाड़े की खबर लोकस्वर टीवी न्यूज़ चैनल ने प्रमुखता से किया था. बाहर हाल अपने ही विभाग को चूना लगाने वाले प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और महिला सहायक उपनिरीक्षक मधुशीला की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.