बिलासपुर

कलेक्टर के निर्देशानुसार एवम एस डी एम कोटा के मार्गदर्शन में रतनपुर बच्चों को 253 आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र वित्तरित किया गया….

(विजय दानिकर) : रतनपुर – बिलासपुर कलेक्टर के निर्देशानुसार एवम एस डी एम कोटा के मार्गदर्शन में रतनपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पचरा, लालपुर और उमरियादादार में स्कूली बच्चों को 253 आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र वित्तरित किया गया वही क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए मकान क्षति के 15 प्रकरणों के कुल 48000रुपए का चेक तहसीलदार प्रकाश साहू ने जनप्रतिधियों के साथ वितरण किये उक्त कार्यक्रम में हल्का पटवारी भी उपस्थित रहे।

आपको बता दे की नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के साथ ही स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है. कई बच्चे साल भर इन प्रमाण पत्रों के लिए भटकते रहते हैं. यदि आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों को विशेष शिविरों का आयोजन कर बनाया दिया जाए तो इससे न केवल बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत मिलेगी बल्कि विभागीय अधिकारियों को भी इस काम में काफी सहुलियत होगी. साथ ही शासन में पारदर्शिता और सुशासन की दिशा कारगर कदम साबित होगा.जिसे गम्भीरता से लेते हुए बिलासपुर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इन प्रमाण पत्रों को स्कुल में ही बना कर बच्चो को दिया जाये जिस पर कोटा एस डी एम ने रतनपुर तहशील दार को मार्गदर्शन दिया जहाँ रतनपुर तहसीलदार प्रकाश साहू ने ग्राम पंचायत पचरा, लालपुर,उमरिया दादर के 253 स्कूली बच्चो को आय ,आमदनी व् निवास प्रमाण पत्र जन प्रतिनिधयों की उपस्थिति में वित्तरित किये।वही  पिछले दिनों हुए अतिवृष्टि से ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

कई मकान पूरी तरह से जमीदोज हो गए हैं। इसके अलावा दर्जनों मकान छतिग्रस्त हुए हैं। मकान ढहने से बेघर हुए लोग शासन से मदद की उम्मीद लगाए बैठे थे वहीं दूसरी ओर क्षतिग्रस्त हुए मकानों की मरम्मत करने के लिए लोग शासन से मदद की गुहार लगा रहे थे परिस्थितियों को देखते हुए पटवारी प्रतिवेदन के आधार पर उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन पर तहसीलदार ने प्रकरण स्वीकृत कर क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए मकान क्षति के 15 प्रकरणों के कुल 48000 रुपए का चेक तहसीलदार प्रकाश साहू ने जनप्रतिधियों के साथ मिलकर वितरण किये उक्त कार्यक्रम में हल्का पटवारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button