देश
केरल में PFI के कई ठिकानों पर NIA और ED की कार्रवाई, 100 से अधिक लोग गिरफ्तार
(शशि कोन्हेर) :राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय ने केरल में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है।
NIA और ED ने केरल में PFI के राज्य और जिला स्तरीय नेताओं के कार्यालयों सहित घर पर तलाशी अभियान चलाया है। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी मध्यरात्रि से PFI के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, NIA और ED मध्यरात्रि से मलप्पुरम जिले के मंजेरी में PFI अध्यक्ष OMA सलाम के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक NIA, ED और राज्य पुलिस ने 10 राज्यों में PFI के 100 से अधिक कैडरों को गिरफ्तार किया है।