रायपुर में सोमवार से चलेंगी सिटी बसें..बिलासपुर का भगवान ही मालिक..!
(शशि कोन्हेर)/: बिलासपुर : रायपुर और बिलासपुर में यही फर्क है। जनता की सुविधा के नाम पर होने वाले सारे कार्य रायपुर में पहले होते हैं और बिलासपुर में राम जानें। आपको बता दूं कि रायपुर में दिल्ली से रायपुर विमान सेवा सन् 1977 में शुरू हुई थी। जबकि हम बिलासपुर के लोग इसके लिए 40 साल बाद तक भी तरसते आंदोलन करते रहे। बाकी बातें फिर कभी। रायपुर की तरह कोरोना काल की आड़ में बिलासपुर में भी सिटी बसें बंद कर दी गई थी।
यहां भी तकरीबन 50 सिटी बसें चला करती थी जो अब बंद होकर कबाड़ा और कबाड़ में बदलती जा रही हैं। खबर मिली है कि रायपुर में सोमवार से सिटी बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। इस समय वहां कुल 65 सिटी बसें डिपो में खड़ी हैं। इनमें से 30 सिटी बसों को पूरी तरह फिट कर लिया गया है।
सोमवार को दोपहर 12 बजे रायपुर में सिटी बस सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और रायपुर कलेक्टर तथा अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के अध्यक्ष श्री सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे हरी झंडी दिखाकर सिटी बस सेवा का फिर से शुभारंभ करेंगे।
बिलासपुर में भी सिटी बस सेवा शुरू करने के लिए टेंडर निकालने की बात की जा रही है। लेकिन अफसोस की दो बार टेंडर निकाले जाने के बाद भी कोई पार्टी यहां सिटी बस संचालन के लिए सामने नहीं आई है। उम्मीद की जानी चाहिए कि रायपुर के तुरंत बाद बिलासपुर में भी सिटी बसों का संचालन जल्द शुरू करने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी।