छत्तीसगढ़बिलासपुर

शनिवार की रात शहर की सड़कों पर पुलिस का फ्लैग मार्च.. आईजी, एसपी सहित पूरा अमला गश्त पर.. . एक कार से नगद 5 लाख रूपए जप्त

(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर :  आगामी त्योहारों एवं क़ानून व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए शनिवार रात  रतन लाल डांगी, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के नेतृत्व व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के मार्गदर्शन में विशेष अभियान के तहत रात 10:30 बजे से फ़्लैग मार्च निकाल कर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर भ्रमण कर चेकिंग किया गया।

इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, उप पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन व शहर के सभी थाना प्रभारी, थाने के स्टाफ़ व उनकी पेट्रोलिंग, ट्रैफ़िक व पुलिस लाइन के अधिकारी कर्मचारीगण शामिल हुए।

विशेष अभियान के दौरान रूट निर्धारित कर फ़्लैग मार्च किया गया एवं समस्त चौक चौराहों पर चेकिंग कार्यवाही की गयी। यह अमला पुलिस लाइन से निकाल कर सत्यम चौक, राजेंद्रनगर चौक, नेहरू चौक, महामाया चौक, वसंत विहार चौक, कोतवाली चौक, जगमल चौक, मंगलाचौक से होते हुए पुलिस लाइन में ख़त्म हुआ।

इसके उपरांत राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना क्षेत्रानुसार कुल 5 टीमें क्रमशः सरकंडा-कोनी, कोतवाली-तोरवा, तारबाहर-सिविल लाइन, सिरगिट्टी-चकरभाठा, उसलापुर-सकरी क्षेत्र के गली मोहल्लों में सघन पट्रोलिंग किया गया एवं चेकिंग पाइंट लगाकर चेकिंग कार्यवाही की गयी।

सम्पूर्ण गश्त के दौरान रात्रि में चौक पर आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग की गयी, शहर से जाने वाले भारी वाहनों को चेक किया गया साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर मोटर व्हीकल ऐक्ट के तहत कुल 25 प्रकरणो में कार्यवाही की गयी। वाहनों की चेकिंग पर प्रतिबंधित/आपत्तिजनक सामान पाए जाने भी से वैधानिक कार्यवाही की गयी।

चेकिंग अभियान के दौरान थाना सरकंडा के महामाया चौक में MG हेक्टर कार UP 65 EC 4488 में 5 लाख कैश होना पाया गया। पूछताछ के दौरान गाड़ी अजय सिंह पिता राम सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी कोनी जिला बिलासपुर का होना पाया गया। वाहन में 2 व्यक्ति अजय सिंह व नितेश राय उपस्थित थे, वाहन में पाए गए 05 लाख जप्त कर थाना सरकंडा द्वारा विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button