VIDEO : किसानों और खाद के मामले में राजनीति ना करे, छत्तीसगढ़ सरकार… केंद्रीय मंत्री खूबा
(शशि कोन्हेर) : रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकार कम से कम किसानों के मामले पर राजनीति ना करें। किसी को भी एक बोरी खाद की किल्लत नहीं होने दी जा रही है। यह बात रायपुर पहुंचे केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्री भगवान खुबा ने पत्रकारों से कही। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति करने के लिए और भी बहुत सारे विषय हैं प्रदेश सरकार किसानों और खाद के मामले में कोई राजनीति ना करें।
श्री खूबा ने कहा कि राज्य की मांग के अनुसार यथा समय खाद की आपूर्ति कर दी गई। विश्व में विभिन्न कारणों से खाद की कीमत 5 गुना बढ़ गई है। परंतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए खाद की कीमतों को अंकुश में रखने के लिए सब्सिडी ढाई लाख करोड रुपए कर दी है।
पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने छत्तीसगढ़ में अभी तक भेजी गई विभिन्न प्रकार की खाद के आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए कहा केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में अभी तक पर्याप्त मात्रा में खाद भेजी जा चुकी है।