देश

कभी मिस गोरखपुर चुनी गई थी.. अब चौराहे पर बेच रही है चाय

(शशि कोन्हेर) : एक लड़की जो कभी ‘मिस गोरखपुर’ रही थी, उसने मॉडलिंग छोड़कर चाय बेचना शुरू कर दिया है। लड़की का नाम सिमरन गुप्ता है और वह गोरखपुर चौराहे पर चाय बेचती है। जो भी लोग इस लड़की के बारे में सुनते हैं, हैरान रह जाते हैं। ज्यादातर लोग यह जानना चाहते हैं ।

कि मिस गोरखपुर रह चुकी लड़की अब चाय का स्टॉल क्यों लगा रही है। दरअसल, यह लड़की MBA चायवाला प्रफुल्‍ल बिलोरे और पटना की ग्रेजएुट चायवाली प्रियंका गुप्‍ता को देखकर काफी प्रभावित हुई। इसके बाद लड़की ने मॉडलिंग छोड़कर चाय बेचना शुरू कर दिया।

मॉडलिंग छोड़कर शुरू की चाय की दुकान


गोरखपुर चौराहे पर आपको ‘मॉडल चायवाली’ के नाम से चाय की एक स्टॉल मिल जाएगी। यहां चाय बेचने वाली लड़की सिमरन गुप्ता एक जमाने में मॉडलिंग करती थीं।

सिमरन गुप्ता ने मॉडलिंग का करियर छोड़कर चाय बेचना शुरू किया और आज उनकी दुकान पर दर्जनों लोगों की भीड़ लगती है। सिमरन गुप्ता के चाय बेचते हुए कई सारे वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

मिस गोरखपुर’ रह चुकी सिमरन गुप्ता ने अपने चाय बेचने की वजह भी बताई है। सिमरन ने बताया कि वह साल 2018 में मिस गोरखपुर बनी थीं। मॉडलिंग की दुनिया में वह ठीक-ठाक काम कर रही थीं, लेकिन कोरोना आने के बाद उनको मॉडलिंग छोड़ी पड़ गई।

इसके बाद उन्होंने MBA चायवाले प्रफुल्ल बिलोरे और ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता से प्रभावित होकर चाय की दुकान खोल ली। सिमरन कहती हैं कि उनके घर की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी।

दुकान का नाम ‘मॉडल चायवाली’


सिमरन ने बाताय कि उन्होंने अपने दुकान का नाम ‘मॉडल चायवाली’ क्‍यों रखा? उनका कहना है कि दुकान के नाम में उनका प्रोफेशन भी जुड़ जाता है। इस कारण उन्होंने अपनी दुकान का यह नाम रखा।

सिमरन ने बताया कि जब प्रियंका गुप्‍ता और प्रफुल्‍ल बिलोरे चाय बेच सकते हैं तो वह भी यह कर सकती हैं। सिमरन का एक भाई दिव्‍यांग है। सिमरन ने एक जगह काम किया है, लेकिन उनकी सैलरी कई महीने अटकी रही। इस कारण उन्होंने अपना काम करने के बारे में सोचा। सिमरन के पिता भी बेटी के काम से बेहद खुश हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button