छत्तीसगढ़

राजीव गांधी यूवा मितान क्लब की ओर से सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता का  आयोजन

(मुन्ना पाण्डेय ) : लखनपुर –(सरगुजा ) : जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुहपुटरा में राजीव गांधी युवा मितान क्लब की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 26  सितंबर को किया गया जिसके बतौर मुख्य अतिथि  जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव  रहे । युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों द्वारा क्रिकेट बाली बॉल प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे सुआ नृत्य नृत्य का आयोजन किया गया।

जिसमें गांव के ही खिलाड़ियों व सांस्कृतिक जत्था  द्वारा भाग लेकर प्रोग्राम की खूबसूरत प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथियों ने ग्राम वासियों खिलाड़ियों व मंडलियों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश  कांग्रेस सरकार द्वारा योजनाओं के संचालन में युवाओं की अहम भागीदारी के मद्देनजर गांवों में राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन किया गया है।

ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली कलाकारों व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के मकसद को लेकर सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा ग्रामीण अंचल के कलाकारों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष ₹100000 लाख रूपए दिया जा रहा है।

जिसमें प्रत्येक तिमाही में ₹25000 हजार रुपए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं  खेलकूद प्रतियोगिया  के लिए आना है। मुख्य अतिथि अमित सिंह देव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व कलाकारों को शील्ड व सद्भावना पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर पार्षद अशफाक खान, राम सुजान  किसान ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद अमित बारी मोहरलाल राजवाडे, रामवीर सिंह सरपंच पति, नरेश राजवाड़े, श्याम नारायण प्रजापति, हरिश्चंद्र राजवाड़े ,यशराज रजवाड़े, सागर दास सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button