VIDEO – देखिए…!अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर 14 टन वजनी वीणा की स्थापना और लता जी की गूंजती आवाज
(शशि कोन्हेर के साथ कमल दुबे) : अयोध्या : अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर 14 टन वजनी वीणा की स्थापना की जा रही है. अब अयोध्या में प्रवेश के समय आपको सुर साम्राज्ञी स्वर्गीय लता मंगेशकर की वीणा और भजन के स्वर सुनाई देंगे. इस वीणा पर माता लक्ष्मी और सरस्वती के साथ दो मोर भी बने हुए हैं. बता दें कि 70 कलाकारों द्वारा तैयार की गई इस वीणा की ऊंचाई करीब 12 मीटर यानि 40 फिट है, जबकि चौड़ाई 10 फिट है।
यह स्मृति, स्वर कोकिला के 28 सितंबर को मनाए जाने वाले जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खास तोहफा और समर्पण होगा. अयोध्या के मुख्य प्रवेश द्वार के नया घाट चौराहे को लता मंगेशकर चौराहा घोषित किया गया है।
इसके निमार्ण का काम लगभग पूरा हो गया है. यहां लाइट और साउंड का ऐसा समन्वय होगा कि यहां से स्वर कोकिला द्वारा गाए गए श्री राम के भजन और वीणा के मधुर ध्वनि लोगों को लगातार सुनाई देती रहेगी.