देश
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- ‘लव जिहाद रोकने के लिए गरबा पंडालों में पहचान पत्र की हो जांच’
(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश सरकार ने गरबा आयोजकों को डांस पंडालों में प्रवेश की अनुमति देने से पहले लोगों के पहचान पत्रों की जांच करने का आदेश दिया है.
इसके पहले मध्यप्रदेश के एक मंत्री ने ये दावा भी किया था कि ऐसे आयोजन ‘लव जिहाद’ का एक जरिया बन गए हैं.
जिसके बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा, ”मां दुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्रि हमारी आस्था का केंद्र है. ऐसे पावन अवसर पर शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहे, इसलिए आयोजनकर्ताओं को गरबा आयोजनों में पहचान पत्र देखकर ही प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं.”