Uncategorized

हमारे पास हार्दिक जैसा फिनिशर नहीं’, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी का छलका दर्द

(शशि कोन्हेरे) : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने अपनी टीम को लेकर बयान दिया है. आफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान टीम को हार्दिक पंड्या जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी की जरूरत है जो गेम फिनिश कर सके।

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने हालिया समय में फिनिशर की भूमिका को भी बखूबी निभाया है. एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में हार्दिक ने अपनी बैटिंग और बॉलिंग के दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.

खुशदिल-आसिफ ने किया निराश: आफरीदी

समा टीवी से बोलते हुए आफरीदी ने कहा कि फिनिशर की भूमिका में आसिफ अली और खुशदिल शाह के साथ प्रयोग काम नहीं आया है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का यह भी मानना है कि अगर PAK को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2022 में चैम्पियन बनना है, तो उसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अपनी कमियों को हर हाल में पूरा करना होगा.

शाहिद आफरीदी ने कहा, ‘इस तरह का फिनिशर (पंड्या की तरह) हमारे पास नहीं है. हमने सोचा था कि आसिफ अली और खुशदिल शाह इस रोल में फिट बैठेंगे करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. नवाज और शादाब में निरंतरता नहीं है।

इन चार खिलाड़ियों में से कम से कम दो खिलाड़ियों को लगातार प्रदर्शन करते रहने की जरूरत है. शादाब जिस अवधि में गेंदबाजी करते हैं वह काफी महत्वपूर्ण होता है. जिस दिन वह गेंद के साथ अच्छा काम करता है, पाकिस्तान जीत जाता है.’

आफरीदी ने इस प्लेयर को चांस देने की मांग की

शाहिद आफरीदी ने आगे बताया, ‘जिस तरह की पिचों पर हम अभी खेल रहे हैं, आपको दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और एक ऑलराउंडर की जरूरत होती है. हमने जो नया खिलाड़ी आमेर जमाल को चुना है, उसे क्यों नहीं खिलाते? उसे एक ऑलराउंडर के रूप में खिलाएं, उसे गेंदबाजी कराएं और फिर उसे बल्लेबाजी करने के लिए कहें।

आपको पता चल जाएगा कि वह किस तरह का क्रिकेटर है. अगर पाकिस्तान विश्व कप जीतने का सपना देख रहा है तो उन्हें अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर बहुत काम करने की जरूरत है और अपनी गलतियों को कम से कम करना चाहिए.’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button