PFI बैन पर बोले लालू यादव RSS पर भी लगे बैन..!
(शशि कोन्हेर) : केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़े 8 संगठनों पर 5 साल का बैन लगाए जाने पर राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का बयान आया है. पीएफआई पर बैन लगाए जाने पर लालू यादव ने कहा कि पीएफआई पर बैन लग रहा है तो आरएसएस (RSS) पर भी बैन लगना चाहिए.
लालू ने कहा कि पीएफआई जैसे संगठनों पर भी बैन लगे। मुस्लिम संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है। लालू ने कहा कि भ्रष्टाचार का बोलबाला है। देश में अक्लियत लोगों को हिंदू-मुस्लिम करके ये देश को तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी बोला था कि देश रहेगा या टूटेगा। हर बात में हिंदू-मुस्लिम मस्जिदों पर चढ़कर झंडा फहराना। भगवा ध्वज फहराना ये बहुत गंदी बात है।
लालू यादव ने कहा कि ये लोग हनुमान जी की पाठ कर रहे हैं मस्जिदों के सामने, ये क्या बताता है, ये बताता है कि इनको बिल्कुल सांप्रदायिकता फैलाकर देश में दंगा फसाद करके शासन में बना रहना चाहते हैं। अब इनका दिन लद गया है।
पीएफआई का जांच हो रही है और इसकी तरह जितने भी संगठन हैं आरएसएस समेत उन सब पर प्रतिबंध लगाइए। एकरूपता लगे। ऐसा नहीं दिखे कि खासकर मुस्लिम संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है। आरएसएस को बैन पहले भी किया गया था और एकसाथ इस तरह के जितने भी संगठन हैं सबको बैन करिए और जांच करिए। कुछ मिले तो कार्रवाई करिए। आपका कैसा शासन है कि आपके शासन में इस तरह की बात आती है। आजकल एक ही बाजा बजा रहे हैं रोज। पीएफआई का हौव्वा दिखा रहे हैं लोगों के ऊपर। सबसे पहले आरएसएस पर बैन करिए। ये उससे भी बदतर संगठन है। जो हिंदुत्व का कट्टरपंथ आगे बढ़ाता है।