जो सड़के बनाते नही उन्हे सड़को की जानकारी कैसे होगी:राजेश मूणत
(शशि कोन्हेर) : प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कांग्रेस के नेताओ में समझ की कमी है, पहली बात राष्ट्रीय राजमार्ग, राजमार्ग, जिला मार्ग और ग्रामीण सड़कें होती हैं,राजमार्ग और जिला मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने किया,इसमें से सड़कों को सिंगल रोड से डबल, फोर लेन किया गया।
2004 के बाद जब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आने वाली ग्रामीण सड़कों को पंचायत विभाग को हस्तांतरित की गई। इससे पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत ग्रामीण सड़कों की लंबाई कम हुई और राजमार्ग और जिलामार्ग की लंबाई बढ़ी हैं।
कांग्रेस के नेताओं को अपनी सरकार के समय बदहाल हुई सड़कों का जवाब देते नहीं बन रहा इसलिए भ्रमित करने की कोशिश हो रही है।
जो लोग सड़के बनाते नही उन्हे जानकारी कैसे आएगी सरकार के खिलाफ आरोपों से भटकने के लिए ये राजनीतिक स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं।