मदरसा में छात्रा की आत्महत्या के मामले में दो मौलाना को पुलिस ने किया गिरफ्तार
(शशि कोन्हेर) : सूरजपुर : जिले के बसदेई चौकी क्षेत्र के भवराही गांव स्थित कन्या मदरसा जामिया गुलशन ए फातिमा मदरसा में अलिमा की पढ़ाई कर रही 15 वर्षीय छात्रा की आत्महत्या के मामले में बसदेई पुलिस चौकी ने मदरसा में पढ़ाने वाले मौलाना मोहम्मद शरीफ एवं मौलाना मोहम्मद ताहिर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना के बाद से मृत छात्रा के पिता दोनों मौलानाओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
भैयाथान ब्लाक के ग्राम भवराही में संचालित कन्या मदरसा जामिया गुलशन ए फातिमा मदरसा के एक कमरे में 26 सितंबर को सुबह छात्रा सुहाना फातिमा उर्फ सुहाना खातून (15) का शव फांसी पर लटकता मिला ।
छात्रा मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला के बैढऩ थाना क्षेत्र के ग्राम गोभा की रहने वाली थी। वह मदरसा में दो साल से छोटी बहन फरहाना खातून के साथ अलिमा की पढ़ाई कर रही थी । सूचना मिलने पर मध्यप्रदेश से पहुंचे मृत छात्रा के स्वजन ने जमकर हंगामा मचाते हुए हत्या करने का आरोप लगाया। साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
मृतक छात्रा के पिता शहजाद बेग की मांग पर शव का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हिना टंडन की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ मंगलवार को हुआ था। वहीं, छात्रा के पिता ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई कि मदरसा प्रताडि़त किए जाने के कारण सुहाना ने आत्महत्या की है।
इसके बाद कोतवाली थाना के अंतर्गत आने वाली बसदेई पुलिस चौकी ने मदरसा में पढ़ाने वाले मौलाना मोहम्मद शरीफ (24) निवासी ग्राम गोभा थाना बैढऩ जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश और मौलाना मोहम्मद ताहिर (27) निवासी न्यू एरिया हुसैनपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के विरुद्ध धारा 306, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।