कोटा के भाजपाइयों ने ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन…..
(डब्बू ठाकुर) : बिलासपुर – सी वी रमन यूनिवर्सिटी कोटा में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का आगमन हुआ।कोटा के भाजपाइयों ने एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सौप कर आग्रह किया, कोरोना काल के पहले जितना भी ट्रेनों का स्टॉपेज बिलासपुर से कटनी मार्ग में था कोटा सलका बेलगहना टेगनमाड़ा खोनसराभनवाटंक खोडरीसारबहरा पेंड्रा रोड के बीच जितने भी पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज दिया जाता था उसे वर्तमान में लगभग 2 वर्षों से पूरी तरह बंद है उसे तत्काल प्रारंभ करने की मांग किया गया क्योंकि यह क्षेत्र वनांचल है आदिवासी बाहुल्य है हजारों हजारों की संख्या में यात्रीगण प्रतिदिन यात्रा करते हैं तथा हजारों की संख्या में मजदूर भाई व्यापार विहार मजदूरी कर अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं ट्रेन ही क्षेत्र कीजनता का यात्रा का मुख्य साधन है इसलिए जनता के कष्ट को ध्यान में रखते हुए कोटा के भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री के नाम केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते जी को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर श्री राम लाल साहू जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा मोहित जयसवाल भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप कौशिक जी नगर पंचायत प्रतिनिधि एवं सांसद प्रतिनिधि सुलेश पांडे मंडल महामंत्री कोटा बाबा गोस्वामी विधि प्रकोष्ठ जिला सदस्य संपत सिंह सचिन जैन उत्तम प्रजापति पीला राम विश्वकर्मा चंद्र प्रकाश साहू भागवत साहू प्रांजल चौकसे राजा गुप्ता मोहन कोरी आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।