स्कूल जाने निकली तीन छात्राएं हुई गायब ……..बिलासपुर जिले के तखतपुर का मामला
(शशि कोन्हेर) : जिले के तखतपुर क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है यहां स्कूल जाने निकलीं 3 छात्राएं एक साथ लापता हो गई हैं। छात्राओं के वापस नहीं लौटने से हड़कंप मचा हुआ है। तीनों एक ही स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ती हैं। वहीं तीनों के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
स्कूल जाने निकली थीं छात्राएं
मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाली 15-16 साल की तीन छात्राएं आसपास के गांव की हैं, जो रोज गांव से स्कूल आना-जाना करती है। तीनों छात्राएं 11वीं कक्षा में पढ़ती हैं और 27 सिंतबर की सुबह 9 बजे वे अपने-अपने घर से परीक्षा दिलाने के लिए स्कूल जाने निकली थीं। तीनों लड़कियां जब अपने-अपने घर नहीं पहुंची, तब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। उनके पैरेंट्स ने पहले एक-दूसरे से संपर्क किया और जानकारी ली तो पता चला कि तीनों लड़कियां घर नहीं पहुंची हैं। इससे घबराए परिजनों ने बुधवार को तखतपुर थाने में जानकारी दी और अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस केस दर्ज कर तीनों की तलाश कर रही है।
प्राचार्य ने कहा- स्कूल आई ही नहीं थीं छात्राएं
तीनों छात्राएं जब घर नहीं आई तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने स्कूल के प्राचार्य विजयेंद्र देवांगन से भी जानकारी ली। उनसे पूछताछ की तो पता चला कि तीनों छात्राएं स्कूल ही नहीं आई थी। इससे आशंका जताई जा रही है कि लड़कियां सुबह से ही गायब हो गई थीं। वहीं प्राचार्य विजयेंद्र देवांगन ने कहा कि मुझे बाहरी लोगों के पता चला है कि लड़कियां गायब है। उनके परिजनों ने अभी तक मुझे कोई जानकारी नहीं दी है।
एक के पास मोबाइल है, लेकिन वह भी बंद
तखतपुर टीआई एसआर साहू ने बताया कि तीन लड़कियों के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। लड़कियां आसपास के गांव की है और सभी एक ही क्लास में पढ़ती हैं। एक स्टूडेंट के पास मोबाइल है, जो बंद मिला है। प्रेम प्रसंग के चलते लड़कियों के लापता होने की आशंका है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।