देश

मल्लिकार्जुन खड़गे का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय… उनके खिलाफ शशि थरूर लड़ेंगे चुनाव..!

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. शशि थरूर के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा है. यही नहीं G-23 में शामिल भूपेंद्र हुड्डा ने भी खड़गे का अध्यक्ष पद के लिए समर्थन किया है. बता दें कि दिग्विजय सिंह और अशोक गहलोत का नाम अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो गया है. दरअसल, दिग्विजय सिंह ने आज बताया कि मैंने आज मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी. मैं उनके खिलाफ चुनाव नहीं लड़ूंगा बल्कि उनका प्रस्तावक बनूंगा. मैं कांग्रेस के लिए हमेशा काम करता रहूंगा.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

शशि थरूर बोले- कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ूंगा
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव की गहमागहमी के बीच वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने साफ किया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं आज मल्लिकार्जुन खड़गे से मिला था. मैं खड़गे जी के खिलाफ नहीं लड़ूंगा, बल्कि उनका प्रस्तावक बनूंगा और कांग्रेस के लिए हमेशा काम करता रहूंगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button