कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव: शशि थरूर बोले- दोस्ताना मुक़ाबला है, कोई दुश्मनी नहीं..!
(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया है. नोमिनेशन फॉर्म भरने से पहले उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में भाग ले रहे पार्टी नेताओं के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है.
उन्होंने कहा कि ये एक ‘दोस्ताना मुक़ाबला’ होने जा रहा है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम सभी एक ही विचारधारा से जुड़े हुए हैं. हमारे मूल्य और आदर्श एक हैं. हम चाहते हैं कि पार्टी मजबूत हो. ये एक दोस्ताना मुक़ाबला है. कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है.”
मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में जितने उम्मीदवार होंगे, पार्टी के लिए उतना ही अच्छा होगा.
थरूर ने कहा, “वे एक सम्मानित सहयोगी हैं. हमने लोकसभा में साथ काम किया है. चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों का हिस्सा लेना अच्छी बात है. शुरू से मैं ये कहता रहा हूं कि अधिक उम्मीदवारों का होना बेहतर रहेगा.”
जब उनसे ये पूछा गया कि क्या उनके चुनाव से पीछे हटने की भी कोई संभावना है तो उन्होंने साफ़ किया कि इसकी कोई संभावना नहीं है.