संघ प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपिता कहने वाले को मिली “सर तन से जुदा” करने की धमकी
(शशि कोन्हेर) : संघ प्रमुख मोहन भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ बताने वाले ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉ. उमर अहमद इलियासी को धमकी मिली है।
इलियासी अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख हैं
मोहन भागवत को उन्होंने ‘राष्ट्रपिता’ और ‘राष्ट्रऋषि’ बोला था
अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी को धमकी मिली है उन्होंने कहा कि उन्हें 22 सितंबर के बाद से धमकियां मिल रही हैं हाल ही में उन्हें फोन पर धमकी दी गई है, बताया जा रहा है कि धमकाते हुए, देश का माहौल खराब करने वाले उन्हें ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी दे रहे हैं।
बताते हैं कि धमकी मिलने के बावजूद उमर इलियासी अपने शब्दों पर कायम है, उन्होंने इस बावत थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने कहा कि मैंने मोहन भागवत को उन्होंने ‘राष्ट्रपिता’ और ‘राष्ट्रऋषि’ बोला था और अपने चाहे जो भी हो, वो अपने इन शब्दों को वापस नहीं लेंगे।
गौर हो कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इमाम उमर अहमद इलियासी के साथ हाल ही में बैठक की बातचीत के बाद इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि मोहन भागवत इस देश के ‘राष्ट्र-पिता’ और ‘राष्ट्र-ऋषि’ हैं। इमाम प्रमुख ने कहा था कि हिंदू और मुस्लिम के पूजा करने के तरीके अलग हैं लेकिन हम सब का धर्म मानवता का है। इमाम प्रमुख ने मानवता को सबसे बड़ा धर्म बताया और कहा कि राष्ट्र का स्थान धर्म से ऊपर है।
मोहन भागवत ने उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की थीगौर हो कि हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने 22 सितंबर को दिल्ली में एक मस्जिद में ‘अखिल भारतीय इमाम संगठन’ के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की थी, कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में बंद कमरे में एक घंटे से अधिक वक्त तक बैठक हुई थी, अखिल भारतीय इमाम संगठन का कार्यालय यहीं स्थित है।
भागवत के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार थे। बैठक की जानकारियां साझा करते हुए अहमद इलियासी के भाई सुहैब इलियासी ने कहा था, ‘यह काफी अच्छी बात है कि भागवत हमारे पिता की पुण्यतिथि पर हमारे निमंत्रण पर आए। इससे देश में अच्छा संदेश भी गया है।’