ईरान में हिजाब विऱोधी आंदोलन फिर भड़का, 19 और लोगों की मौत…कई पुलिसकर्मी भी घायल
ईरान में 22 वर्षीय युवती महसा अमिनी की मौत के बाद सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पे देखने को मिल रही है। शुक्रवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प में 19 लोगों की मौत हो गई है।
19 लोगों की हुई मौत
ईरानी समाचार के अनुसार ने सिस्तान और बलूचिस्तान के प्रांतीय गवर्नर होसैन मोदारेस खियाबानी के हवाले से कहा कि इस टकराव में पुलिसकर्मियों सहित 19 लोग मारे गए हैं और 20 के करीब लोग घायल हुए हैं।
शुक्रवार को नमाज के बाद हुई झड़प
दरअसल, दक्षिण पूर्वी ईरान में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक टकराव हुआ। वॉयस ऑफ अमेरिका (VOA) की रिपोर्ट के अनुसार, यह टकराव उस समय हुआ, जब ईरान के सुन्नी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शुक्रवार को सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी झेडान में मक्की ग्रैंड मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचे थे। इसी दौरान ये हिंसक झड़प हुई। जिसमें 19 लोगों की जान चली गई।