अम्बिकापुर

स्वास्थ्य विभाग ने मनाया आयुष्मान पखवाड़ा – विधायक प्रतिनिधि व जनपद उपाध्यक्ष हुए शामिल


(शशि कोन्हेर) : लखनपुर- (सरगुजा) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निर्देशानुसार गांधी जयंती के अवसर पर लखनपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 अक्टूबर दिन शनिवार को जागरूकता सायकल रैली निकाल आयुष्मान पखवाड़ा मनाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक जागरूकता साइकिल रैली निकाल आयुष्मान कार्ड बनवाने आम जरूरतमंद लोगों को जागरूक किया गया। इस जागरूकता साइकिल रैली सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। दरअसल डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत बीपीएल परिवारों के लोगों को 5 लाख तक का इलाज तो वही एपीएल कार्ड धारकों को ₹50000 तक का इलाज मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत किये जाने तथा चिन्हांकित जटिल बीमारियों के लिए 20 लाख तक के इलाज मुफ्त में किए जाने का प्रावधान हैं। इस अहम प्रभावी योजना की जानकारी कई लोगों को नहीं है।

छग शासन स्वास्थ्य विभाग के इस बहुयामी योजना की सही जानकारी लोगों तक पहुंच सके इसके मद्देनजर विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित स्कूली छात्राओं ने लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जागरूकता रैली निकाल नगर भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक किया बाद इसके नगर के विभिन्न गलियों चौक चौराहों से गुजरते हुए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंच रैली का समापन किया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयुष्मान पकवाड़ा कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव सहित अन्य अतिथियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने संबोधित करते हुए कहा कि- लखनपुर विकासखंड में 23 सितंबर से 15 अक्टूबर तक आयुष्मान पकवाड़ा के तहत शिविर का आयोजन किया जाकर पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग के मार्फत लखनपुर विकासखंड में तकरीबन 67000 आयुष्मान कार्ड बनाया गया है और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 15 अक्टूबर तक विकासखंड में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, देव नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शैलेंद्र गुप्ता, लियाकत अली, शशि पांडे, सत्येंद्र राय राम सुजान द्विवेदी मकसूद हुसैन, पार्षद अमित बारी, श्रीमती नागवंशी, डॉ आकाश गुप्ता, जितेश मिश्रा, वकील खान, ब्लाक डेटा मैनेजर सी डी पटेल, सावन कुमार पांडेय, सदाम हुसैन,चमेसवर महंत चुमेशवर पैकरा आपरेटर शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक शशिधर पांडे स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्राएं सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button