उज्जैन के गरबा पंडाल में बवाल…! ‘नो-एंट्री’ के बाद भी अंदर घुसे मुस्लिम युवक, भिड़े बजरंग दल कार्यकर्ता
(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार रात (दो अक्टूबर, 2022) गरबा पंडाल में जमकर बवाल हुआ। कुछ मुस्लिम युवकों के अंदर घुसने और डांस वाली जगह पर पहुंचने के बाद विवाद तब बढ़ा, जब हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ा और फिर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
ताजा मामला कालीदास अकादमी में सजे गरबा पंडाल का है। वहां तीन मुस्लिम युवक पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने कुछ लड़कियों की तस्वीरें क्लिक कर ली थीं। बाद में वहां बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंचे और उन्होंने कथित तौर पर युवकों के साथ मारपीट की। हालांकि, पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद काफी कहासुनी हुई।
वहां ऐसा तब हुआ, जब पंडाल में जगह-जगह लिखा था कि गैर-हिंदुओं की एंट्री यहां नहीं है। बजरंग दल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने इंदौर में पिछले तीन दिनों के दौरान आठ मुस्लिम युवकों को पुलिस के हवाले किया है। संगठन का आरोप है कि युवक “लव जिहाद” के इरादे से गरबा पंडालों में अपनी पहचान छिपाकर दाखिल होने के बाद ‘‘अनैतिक गतिविधियों’’ में शामिल थे।
बजरंग दल की इंदौर इकाई के संयोजक तन्नू शर्मा ने बताया, कि ‘‘हमने लव जिहाद रोकने के लिए अपने 400 कार्यकर्ताओं की शहर के अलग-अलग गरबा पंडालों में तैनाती की है। इनकी जिम्मेदारी निगरानी करना है कि अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कोई व्यक्ति अपनी पहचान छिपाकर इन पंडालों में तो दाखिल नहीं हो रहा है।’’
उन्होंने कहा कि ‘‘अनैतिक गतिविधियों’’ की सूचना मिलने पर पिछले तीन दिनों में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शहर के अलग-अलग इलाकों के गरबा पंडालों से कुल आठ मुस्लिम युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।
वैसे, महाकाल की नगरी से पहले गुजरात के अहमदाबाद और महाराष्ट्र के अकोला में गरबा पंडाल में कुछ मुस्लिम युवकों को पकड़ा जा चुका है, जो वहां पर कथित तौर पर लड़कियों की तस्वीरें लेते पकड़े गए थे। बजरंग दल ने गुरुवार को दावा किया था कि वह गुजरात में नवरात्रि के दौरान ‘गरबा’ स्थलों पर होने वाली ‘‘लव जिहाद’’ की घटनाओं को रोकने के लिए काम कर रहा है।