शहर में परिवार सहित गरबा जाने वाले लोग और महिलाएं भी आ रहीं, पुलिस चेकिंग की चपेट में…..
(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर। बिलासपुर का दुर्गोत्सव पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है। यहां के दुर्गोत्सव की शान ही निराली रहती है। यहां सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर पूरा शहर परिवार सहित बिलासपुर की सड़कों पर निकल आता है। लोग शहर में बने मां दुर्गा के एक से एक पंडालों का दर्शन और गरबा आदि का आनंद लेने के लिए परिवार सहित निकल रहे है। बीते कुछ दिनों से ठीक इसी समय शहर में रात को 10 बजे से 1 बजे तक पुलिस का विशेष चेकिंग और कॉम्बिंग गश्त अभियान चल रहा है। ऐसे में परिवार सहित रास गरबा अथवा दुर्गोत्सव देखने के लिए निकले लोग तथा सहेलियों के साथ निकलने वाली लड़कियां भी पुलिस चेकिंग की चपेट में आ रही है।
कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के द्वारा बीते कुछ दिनों से सफल चेकिंग और गश्त अभियान चलाया जा रहा है। आग्रह है कि ऐसे माहौल में परिवार सहित निकलने वाले लोग और लड़कियां पुलिस चेकिंग का ध्यान रखें। साथ ही वे अपने साथ गाड़ियों के पूरे कागजात और अपना आईडी या आधार कार्ड भी जरूर रखें।
इसी तरह पुलिस से भी यह आग्रह किया जा सकता है कि हिंदू समाज के और खासकर बिलासपुर के प्रमुख पर्व दुर्गोत्सव के दौरान आने जाने वाले आम नागरिकों तथा परिवार सहित सड़क पर निकलने वाले लोगों और लड़कियों को इस चेकिंग से बहुत अधिक परेशानी ना हो।