बिलासपुर : उसकी देन कमेटी के तत्वाधान मे जश्ने ईदमिलादुन्नबी के जलसे को लेकर शहर के सभी मुस्लिम कमेटी,विभिन्न संगठन,सभी इदारे एवं प्रबुद्धजनों की आज रविवार को मगरपारा स्कूल मे शाम चार बजे एक अहम सामुहिक बैठक रखी गई
।
जिसमें उसकी देन कमेटी के संयोजक शेख नजीरुद्दीन (छोटे) ने कहा हमारा शहर कौमी एकता एवं भाईचारे का संदेश देता है, यहां सभी पर्व भाई चारे के साथ मनाए जाते है।हम सभी हुजूर के किरदारों की मिसाल पेश करे,ताकि उनका अनमोल संदेश जन जन तक पहुंच सके।
विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार जुलूस के संबंध मे व्यक्त किए।जिसमें सर्व सम्मति से पावर जोन डीजे. ,आतिशबाजी, पानी का पाउच ,किसी भी प्रकार का हथियार एवं सात साल के उपर की बच्चियों के अलावा बालिग बच्चियों एवं औरतों को जुलूस मे शामिल नहीं करने का निर्णय किया गया है। साथ ही निर्णय लिया गया कि विभिन्न मोहल्लों से निकलने वाले जुलूस को कतारबद्ध और अपने बेनर्स के साथ अनुशासित तरीक़े से नेतृत्व करेंगे।
यह जूलूस दोपहर 2.30 बजे सत्यम चौक से शुरू होकर तारबाहर चौक, गांधी चौक,जुनाबिलासपुर ,कोतवाली चौक होते हुए गोलबजार की मदीना मस्जिद मे नमाज़ अदा की जाएगी। तत्पश्चात यह जुलूस गोलबजार से पुनःप्रारंभ होकर जूनीलाईन कम्पनी गार्डन ,बृहस्पति बजार ,राजेंद्र नगर चौक से होते हुए,सिविल लाईन थाने होकर ईदगाह पहुंचेगा जहां पर परचम कुशाई की रश्म अदा करने के पश्चात मगरिब की नमाज अदा की जाएगी।
इन्साअल्लाह इसके बाद हुजूर की शान मे मुख्तसर तकरीर होगी। इस जुलूस एवं जलसे को कामयाब बनाने के लिए विशेष रुप से कमेटी के अध्यक्ष हाजी गय्यूर हुसैन, सरपरस्त अनवारुल कादिर,हबीब मेमन,हाजी निसार,नासिर नवाब,अबरार बाबा,जफर भाई सिटी मेन,फ्रेंडस टेलर,इकबाल हक ,अकबर खान,जावेद मेमन,अभयनरायण राय,मुफ्ती मोईन,इरशाद अली, अब्दुल शाहिद (भोलू),दिलीप कक्कड़,सैय्यद साहब,रमजान गौरी,शेरु पेंटर,शहजादा,राजू, इसराइल टेलर,हबीब मेमन,अर्जुन सिंह, शेरखान हाजी राजू ,वसीम,सुल्तान, शेख मान, वसीम बकस,अनुराग दुबे,साकिर खान,अब्दुल हमीद,मक्सूद हसन अत्तारी ,दिलशेर अली, जमशेर अली, अब्दुल सलीम,फैज कुरैशी, शोएब बेग, सुहैल गौरी,तश्लीम अहमद,सहित भारी संख्या मे विभिन्न कमेटीयो के पदाधिकारी ,सदस्यगण एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।यह जानकारी उसकी देन के कमेटी के संयोजक शेख नजीरुद्दीन ने दी।