केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर इंदौर विमान सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया…..
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर से इंदौर के लिए सीधी विमान सेवा का आज शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री मंत्री श्री भूपेश बघेल और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरि झंडी दिखाकर बिलासपुर इंदौर विमान सेवा का शुभारंभ किया। इस शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने रायपुर निवास से, केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से और मध्य प्रदेश के जलसंधारण मंत्री श्री तुलसी सिलावट इंदौर से वर्चुअल रूप से इस शुभारंभ कार्यक्रम में जुड़े।
जबकि बिलासपुर विमान तल पर हुए मुख्य शुभारंभ कार्यक्रम में संसदीय सचिव डॉक्टर रश्मि सिंह, बिलासपुर सांसद अरुण साव, सांसद इंदौर श्री शंकर लालवानी, प्रदेश पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, विधायक श्री धरमलाल कौशिक श्री शैलेश पांडे, डॉक्टर रेणु जोगी श्री कृष्णमूर्ति बांधी एवं श्री रजनीश श्री महापौर श्री रामशरण यादव जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष श्री अरुण चौहान, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर, कृषि उपज मंडी बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेंद्र शुक्ला को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री प्रबोध नायक जनपद अध्यक्ष बिल्हा श्रीमती राधिका जितेंद्र जोगी एवं नगर पंचायत बोदरी के अध्यक्ष श्री परदेसी ध्रुवंशी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।